आगरा, जुलाई 19 -- शहर में पालिका द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को निरीक्षण को निकले मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने बिलराम गेट क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान कूड़ा उठने व सफाई होने के बाद मार्ग क्षेत्र के कुछ दुकानदारों मार्ग पर कूड़ा डाल दिया था। इस पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ है। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई नायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने शनिवार की सुबह 11 बजे बिलराम गेट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई होने व कूड़ा उठने के बाद कुछ दुकानदारों द्वारा मार्ग पर कूड़ा डाल दिया गया था। इस पर मुख्य सफाई निरीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। वहीं शहर के चामुंडा मंदिर के...