आगरा, नवम्बर 13 -- शहर में स्वच्छता और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने गुरुवार को विभव नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। लच्छीपुरा रोड पर सड़क किनारे टिनशेड लगाकर कबाड़ की दुकानें खोलने वालों पर निगम ने सख्ती दिखाई। सड़क पर कबाड़ फैलाने और गंदगी करने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों पर हजारों रुपये का जुर्माना ठोका। विजय और हरी सिंह नामक व्यक्तियों ने सड़क किनारे टिनशेड लगाकर कबाड़ की दुकानें खोल रखी थीं। आसपास के लोगों ने शिकायत की थी कि दुकानों के बाहर फैला कबाड़ न केवल आवागमन में बाधा डाल रहा है, बल्कि आसपास गंदगी और बदबू का कारण भी बन रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर जोनल अधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ...