बदायूं, अक्टूबर 3 -- उझानी। नगर में कल्याण चौक से मंडी समिति तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार ने साइड पटरी खोदकर छोड़ दी है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और यह जाम का कारण भी बन रही है। बुधवार शाम भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष विवेक भारद्वाज खुद ही पड़ी साइड पटरी के कारण बाइक सहित गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने उनकी तहरीर पर ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर में बदायूं बाईपास कल्याण चौक से लेकर मंडी समिति बाईपास तिराहा तक लोक निर्माण विभाग की देखरेख में ठेकेदार चौड़ीकरण का काम कर रहा है। ठेकेदार ने महीने भर पहले चौड़ीकरण के नाम पर सड़क की दोनों ओर पटरी की खुदाई करवा दी थी। कुछ जगहों पर साइड पटरी पर पत्थर डलवाए गए हैं, लेकिन कई स्थानों पर अभी भी खुली पड़ी है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ...