चंदौली, मई 8 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के कमालपुर मुस्लिम बस्ती में जलकल विभाग की ओर से घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन लगाया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से पाइप लगाने के लिए गली में लगे इंटरलॉकिंग को उखाड़ दिया गया है। जबकि दस दिनों के बाद भी पाइप लगाने के लिए खोदा गया गड्ढा ठेकेदार की ओर से पाटने का काम नहीं किया गया। इससे आए दिन मुहल्ला वासी व राहगीर गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी गली के रास्ते में खोदे गए गड्ढे को पाटा नहीं जा रहा है। बीडीसी इमरान अहमद सहित ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द से जल्द गली में खोदे गए गड्ढे को पाटने का काम नहीं किया तो सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार की ओर से गांवों में प्रत्येक घरों में शुद्ध जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन फैलाया जा रहा है...