वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 23 -- प्यार-मोहब्बत में अक्सर लोग हदें पार कर देते हैं। कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिसकी चर्चा होने लगती है। ऐसा ही कुछ गोरखपुर से सामने आया है। जहां रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौका विहार रोड का एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो एक युवक बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाकर गाड़ी चला रहा है। युवती उससे लिपटी नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के खिलाफ बाइक चलाने पर 2500 रुपये का चालान काटा है। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस के एक्स हैंडल को टैग करके रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के नौकायन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक युवक बाइक की टंकी पर एक लड़की को बैठाया हुआ है। युवती उस युवक से लिपटकर बैठी है। दोनों नौकायन रोड पर चलती बाइक पर लिपटे नजर आ रहे हैं। युवक बड़े ...