हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी। मंडी से तीनपानी तक सड़क किनारे से पेड़ के ठूंठ हटाने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने सोमवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर कहा कि दो किमी की सड़क को चौड़ा किए जाने के लिए एक साल पहले पेड़ काटे गए थे। लेकिन आज तक इनके ठूंठ को नहीं हटाया गया है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार मांग किए जाने के बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं अभी तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी नहीं शुरू किया जा सका है। इस मौके पर युगल शर्मा, गीता शर्मा, महेश मेलकानी, सरिता, भारती नेगी, चेतना भंडारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...