गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हाइवे किनारे खड़े होने वाले ट्रक हो या फिर बस व अन्य वाहन, हादसे की वजह बन रहे हैं। अब इन पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। गत दिनों बेलीपार में रोडवेज की बस और ट्रक की हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी है। रविवार को जिले के सभी हाईवे वाले क्षेत्रों की थान पुलिस ने हाईवे पर खड़ी वाहनों को सर्विस लेन पर खड़ा कराया। देर रात तक अभियान चला। दरअसल, एक मई की सुबह गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर बालू लदे ट्रक में रोडवेज की बस की टक्कर हो गई थी। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे। इसके पहले महाकुंभ के समय भी एक बस इसी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा इसी दिन चौरीचौरा इलाके ...