हाथरस, जून 19 -- जिला बनने के कई साल बाद ट्रांसपोर्ट नगर का नहीं किसी को ध्यान कई बार कागजी प्रक्रिया आज भी फाइलों में दबा टीपी नगर औधौगिक नगरी में टीपी नगर न होने से कारोबारी झेल रहे परेशानी आर्डर का माल पहुंचता है देरी से कारोबारियों को हो रहा आर्थिक नुकसान हाथरस। हाथरस को जिला बने 27 साल से ज्यादा समय हो गया। जिला बनने के साथ ही यहां ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी, लेकिन अभी तक हाथरस में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं बन सका है। हाथरस में हींग, रंग गुलाल, हैंडलूम और पावर लूम, रेडीमेड गारमेंट्स, दाल जैसे कई उद्योग अपनी पहचान देशभर में बनाई हुए हैं, लेकिन ट्रांसपोर्टनगर न होने की वजह से इनका अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण जाम लग रहा है। कई बार लोगों ने टीपी नगर बनाने की मांग की। आज तक टीपी नगर...