अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ, संवाददाता। महानगर में जाम का झाम लोगों के लिए गले की फांस बनकर रहा गया है। जाम के कारण रामघाट रोड पर जाना तो किसी मुसीबत से कम नहीं है। निर्माण कार्य, सड़क पर खड़े वाहनों और अतिक्रमण की वजह से इस रोड की चौड़ाई सिकुड़ कर रह गई है। परिणामस्वरूप सुबह से शाम तक इस रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। शुक्रवार को हिन्दुस्तान की टीम ने पड़ताल की तो जगह-जगह लोगों की मनमानी नजर आई। दोपहर 1:22 बजे रामघाट रोड पर किशनपुर के निकट स्थित सुखदा क्लीनिक के पास यूपी 80 एचएल 7026 नंबर की कार खड़ी हुई थी। थोड़ी दूरी पर विशाल मेगामार्ट के सामने यूपी 80 एफटी 3244 नंबर का लोडर टेंपो खड़ा था। बगल में ही कार खड़ी थी। आगे पेंटालून शोरूम के निकट सड़क पर यूपी 81 डीएच 8999 नंबर की कार खड़ी थी। संत फिदेलिस स्कूल के सामने फुटपाथ पर लोहे के...