मैनपुरी, सितम्बर 18 -- बेवर-भोगांव हाईवे पर ग्राम अराम सराय के निकट सड़क पर खड़े पिता पुत्र को टैंकर ने रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पास में ही मृतक की पत्नी और पुत्री भी थे, जो बाल-बाल बच गए। घटना गुरुवार सुबह की है। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया निवासी 35 वर्षीय रंजीत राठौर पुत्र विष्णुदयाल राठौर अपनी पत्नी, पुत्री तथा 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ के साथ बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्जनपुर स्थित ससुराल गए थे। जहां पितृ पक्ष की दावत में भाग लेने के बाद वह स्कूटी से गुरुवार की सुबह मैनपुरी वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह ग्राम अराम सराय के निकट पहुंचे, तभी उन्होंने स्कूटी रोक ली। उनकी पुत्री, मां के साथ पूजा के लिए फूल तोड़ने पास में ही चली गई। ऋषभ और रंजीत सड़क के किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने दोनों ...