जौनपुर, अगस्त 11 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। दौलतपुर गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग पर रविवार की रात सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएससी पहुंचायी। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया। करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक दोनों घायल अस्पताल में छटपटाते रहे। लेकिन उन्हें सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। बाद में निजी वाहन से उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया। डिहियां गांव निवासी 24 वर्षीय शिवकुमार बिंद पुत्र अच्छेलाल अपने हम उम्र रिस्तेदार रावतपुर गांव निवासी कमलेश बिंद पुत्र मुन्ना लाल को शाहगंज से बाइक से लिवाकर घर आ रहे थे। गांव में सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से बाइक टकरा गई। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आने से वे बेहोश...