गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में मंगलवार को एनएच-नौ की सर्विस रोड पर सवारियों से भरा ऑटो सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया। घटना में ऑटो चालक समेत छह लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते तीन लोगों को दिल्ली जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक मंगलवार तड़के करीब पांच बजे एक ऑटो सवारियों को लेकर गाजियाबाद से मसूरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह एनएच-नौ की सर्विस रोड पर मसूरी थाने के पास अहसान कट पर पहुंचा तो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए डासना सीएचसी भिजवाया, ज...