संतकबीरनगर, दिसम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम गोरखपुर लखनऊ मार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं। इसमें ज्यादातर दुर्घटनाएं ओवर स्पीड या हाइवे पर खड़े वाहन की वजह से होती हैं। इसके साथ ही जिले में ठंड के साथ कोहरे का असर दिसंबर में दिखने लगा है। इसके बीच गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर जिले से लेकर टेमा रहमत जिले के बार्डर पर तक जगह-जगह सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। ऐसे में समय रहते ध्यान नहीं दिया तो बड़ी दुर्घटना होने से देर नहीं लगेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं इसमें ज्यादातर दुर्घटनाओं की वजह ओवर स्पीड और नियमों का उल्लंघन है। यातायात माह नवंबर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। रैलियां निकाली गई। इसके बावजूद लोगों में इन सबका बहुत अस...