बुलंदशहर, फरवरी 16 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर वाहन और ठेलियां खड़े रहते हैं। जिसके चलते राहगीर परेशान हैं। लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। खुर्जा का पहासू-शिकारपुर रोड, जीटी रोड, मंदिर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे लगने वाली ठेलिया मार्ग के बीच में लगी रहतीं हैं। ऐसे में हादसे का डर हमेशा बना रहता है। कुछ स्थानों पर ठेलियों के रोड पर रहने से जाम की भी स्थिती बन जाती है। इसको लेकर व्यापारियों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की है। इसके बाद की कोई समाधान नहीं किया गया है। आलम इतने खराब है कि इसको लेकर सड़क पर खड़े होने वाली ठेलियों और वाहन के स्वामियों से शिकायत करने पर झगड़ा हो जाता है। मार्ग के बीच में ठेलियों के रहने से सड़क से गुजर रहे वाहनों का आवा...