सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- उस्का बाजार। उस्का कस्बा के रेहरा बाजार में मुख्य सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। सबसे अधिक परेशानी मछली मंडी रोड पर है। नागरिकों का कहना है कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। कस्बा का रेहरा बाजार व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। यहां क्षेत्र के अलावा समूचे जनपद से लोग कपड़ा, स्वर्ण, बर्तन आदि की खरीदारी के लिए आते हैं। मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब खड़ी गाड़ियों से लोगों को दिक्कत होती है। कस्बा के राम उजागिर पाण्डेय, राजन, वीरेंद्र कुमार आदि ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...