धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सड़क पर खड़ी बसों के खिलाफ ट्रैफिक विभाग ने आखिरकार अभियान चलाया। बस स्टैंड के आसपास सड़क पर खड़ी कुल चार बसों को जब्त किया गया। जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने बताया कि अक्सर बस चालक बस स्टैंड के बाहर सड़क पर यात्री चढ़ाते हैं और उतारते हैं। इसके कारण वहां जाम लग जाता है। कई बार बस चालकों को हिदायत दी गई लेकिन बार-बार गलती दोहराई जा रही थी। यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसको लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया। चार बसों को जब्त किया गया है। इनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। अन्य चालकों को हिदायत दी गई है कि सड़क पर यात्री को नहीं उतारेंगे न चढ़ाएंगे। बस स्टैंड में ही तय स्थान पर यात्रियों का उतार-चढ़ाव होगा। स्टेशन रोड बस स्टैंड में पांच मिनट से ज्यादा नहीं रुकेंगी...