सुपौल, दिसम्बर 4 -- सरायगढ़, निज संवाददाता एनएच 27 पर भपटियाही बाजार के पास गुरुवार असलुबह सड़क किनारे खड़ी मवेशी लदी एक पिकअप को पीछे से एक डाक पार्सल ट्रक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप एनएच 27 से 20 फीट नीचे खाई में गिरकर पलट गई। घटना में पिकअप चालक की मौत गाड़ी से दबकर हो गई। जानकारी के अनुसार मवेशी लदी पिकअप बीआर 22 जीसी 1750 मोतिहारी से फारबिसगंज जा रही थी। भपटियाही बाजार के पास पिकअप चालक वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और पिकअप के बगल में मवेशी को देख रहा था। तभी पीछे से मुंबई से सिलीगुड़ी जा रही तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक केए 51 एजे 5307 ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप एनएच 27 के 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी। वहीं पिकअप के बगल में खड़े पिकअप चालक भी पिकअप के नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही ...