नई दिल्ली, अगस्त 6 -- साइबर सिटी गुरुग्राम के अति व्यस्त रहने वाले राजीव चौक पर बेहद हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां कैब का इंतजार कर रही एक मॉडल के सामने दिनदहाड़े एक लड़का मास्टरबेट करने लगा। मॉडल ने उसकी इस गंदी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर युवती ने सोशल मीडिया पर आपबीती साझा कर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में युवती ने बताया कि वह किसी काम से गुरुग्राम से जयपुर गई थी। जयपुर से बस लेकर तीन अगस्त की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के राजीव चौक पर पहुंच गई। घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान उसने एक युवक को उसे देखकर गंदी हरकत करते हुए देखा। पहले तो उसने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन उसकी हरकत बढ़ती गई। फिर कार्रवाई करवाने के लिए वीडियो बनाना पड़ा। ...