पीलीभीत, अगस्त 19 -- जहानाबाद। परिजनों संग रिश्तेदारी में आए बरेली के निवासी छह वर्षीय मासूम की सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकरा जाने से मौत हो गई। हादसे में मासूम का भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। जहानाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी कड़ेराम पुत्र मदन लाल ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 17 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे उसके साढू रीतराम निवासी ग्राम चांद डांडी उसकी पत्नी पूनम व 12 वर्षीय पुत्र विशाल, छह वर्षीय पुत्र अभिषेक ने मोटर साइकिल पर बैठाकर ग्राम चांद डांडी से शाही रेलवे स्टेशन पहुंचाने जा रहे थे। रास्ते...