नैनीताल, फरवरी 15 -- नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन अब तक सड़क से नहीं हटाए हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि अन्य दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी है। गुरुवार को ताकुला के समीप दो टैक्सी वाहनों की टक्कर हो गई थी। हादसे में सात लोग घायल हुए थे। लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जल्द सड़क से हटाया की मांग की। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोनों टैक्सी चालकों को थाने बुलाया है, जल्द क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...