गुमला, मई 13 -- गुमला। पालकोट थाना क्षेत्र में एनएच पर महीनो से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ा है। इसे अब तक सड़क से नहीं हटाया गया है। इससे राहगीरों और अन्य वाहनों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक आधी सड़क पर खड़ा होने के कारण बड़े वाहनों को पास करने में दिक्कत होती है। इससे किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से ट्रक हटवाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की अनदेखी के कारण उक्त स्थान पर आवागमन जोखिम भरा बना हुआ है। लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...