लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ के ऐशबाग रामनगर इलाके में कूड़ा उठाने में लायंस एनवायरो कंपनी और नगर निगम की लापरवाही ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हालात इतने बिगड़ गए कि सोमवार को राम नगर क्षेत्र के लोग सड़क पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय पार्षद संदीप शर्मा और पूर्व पार्षद सकेत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा का झंडा लेकर जुटी भीड़ ने निगम और कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि सात से 15 दिन तक कूड़ा न उठने से सड़क कूड़ा घर में तब्दील हो जाती है। घरों के सामने कूड़े का अंबार लगने से पूरी सड़क जाम हो रही है, बदबू और गंदगी से मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है। हालात यह हैं कि लोग घरों में मेहमान बुलाने से कतराने लगे हैं। जब नगर निगम की जेसीबी कूड़ा हटाने के लिए पहुंची तो लोगों ने उसे रोक लिया और मौके पर ही नगर आयुक्त क...