फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 2 -- कायमगंज । अचरा रोड़ पर लुधैया पावर हाउस के पास नपा का कूड़ा संग्रह केंद्र स्थित है। पिछले कुछ दिनों से नगर से आने वाले कूड़ा भरे वाहनों का कूड़ा उलियापुर जाने वाले मार्ग पर डाला जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में उठने वाली दुर्गंध और कुत्तों व सियारों के घूमने से ग्रामीण परेशान हैं। शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जैसे ही कूड़ा लदे वाहनों को देखा उनका गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कूड़ा केंद्र के बाहर जाम लगा दिया और वह सड़क पर ही बैठ कर विरोध करने लगे। उनका कहना था कि नगर पालिका द्वारा संग्रह केंद्र की बाउंड्री तोड़कर कूड़ा सड़क किनारे डाला जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में उठती दुर्गंध और जंगली जानवर ग्रामीणों के लिए समस्या बन गए हैं। उन्होंने बताया कि नपा से वह कई बार कह चुके हैं पर कोई गौर नहीं किया जा रहा ह...