मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोचहा प्रखंड की झपहां पंचायत के बेलहिया गांव में द्रोणपुर उत्क्रमित प्लस टू स्कूल के पास बुधवार को छात्र-छात्राओं ने जलजमाव के विरोध में सड़क पर पानी-कीचड़ में धनरोपनी कर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने बताया स्कूल के पास करीब दो सौ फीट में दो साल से अधिक से रोड पर गंदा पानी लगा हुआ रहता है। कई शौचालय का भी पानी बहकर सड़क पर आ रहा है। इसी रास्ते से सैकड़ों छात्र-छात्रा प्रतिदिन स्कूल आते हैं। छात्रा किरण कुमारी, अनुष्का कुमारी, कल्पना कुमारी, छोटी कुमारी, छात्र रौनक कुमार, संजय कुमार ने बताया सड़क पर पानी-कीचड़ के कारण जूता भी नहीं पहनते हैं। गंदे पानी से पैर में इन्फेक्शन हो गया है। स्कूल के शिक्षक नवीन कुमार ने बताया स्कूल मुशहरी प्रखंड में है लेकिन पास में ही बोचहां प्रखंड की भी सीम...