बिजनौर, जून 22 -- क्षेत्र के गांव हुमायूंपुर में सड़क पर कार खड़ी करने से मना करने पर एक पक्ष के व्यक्ति ने रौब दिखाते हुए अपने छत पर चढ़कर तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग की वीडियो दूसरे पक्ष ने बना ली। अब वह वीडियो वायरल हो रही है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दूसरे पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गांव निवासी शहवेज पुत्र रशीद ने कार मोनिस पुत्र मानी के गेट पर खड़ी कर दी। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मोनिस पक्ष का आरोप है कि शावेज़ ने दहशत फैलाते हुए अपने घर की छत पर जाकर तंमचे से फायरिंग शुरू कर दी। बहुत देर तक वह फायरिंग करता रहा। मोनिस पक्ष ने उसका वीडियो भी बना लिया। जो वायरल हो रहा ...