महाराजगंज, नवम्बर 4 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौक के सरदार पटेल नगर में रास्ते पर अवैध कब्जे का मामला अब डीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को कब्जा खाली कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामला सरदार पटेल नगर के उस मार्ग से जुड़ा है, जो सरकारी भूमि पर स्थित है। वार्ड के नागरिकों जितेन्द्र जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, रमेश, सुरेश, विश्वनाथ और संतोष ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने सरकारी मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया कि नगर पंचायत की ओर से पहले ही उक्त भूमि को रास्ते के रूप में चिह्नित कर बोर्ड व पिलर लगाए गए थे, लेकिन 30 अक्टूबर की शाम कुछ लोगों ने पिलर उखाड़कर कब...