सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- सोनबरसा। भुतही थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस रोड में मंगलवार की रात पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के वार्ड चार निवासी रामाश्रय मुखिया के पुत्र राकेश मुखिया के रुप में की गई। वह भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के समीप हाथों में कट्टा लहराते हुए सड़क पर गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था। इस संबंध में सअनि राजदीपक ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि भुतही रजिस्ट्री ऑफिस वार्ड चार में एक व्यक्ति हाथ में कट्टा लहराते हुए गाली-गलौज और हंगामा कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, इसे खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और एक फोन बरामद हुआ। अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि युवक के खिला...