जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- उप नगर आयुक्त के निर्देश पर कमर्शियल दुकानों से डोर टू डोर कचरा उठाओ अभियान को सख्ती से लागू करने की पहल शुरू की गई है। इसके तहत डिमना रोड, पुरुलिया रोड और न्यू पुरुलिया रोड सहित कई क्षेत्रों में दुकानों का सर्वे किया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क किनारे कचरा फेंकते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने दुकान का कचरा केवल डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी को ही सौंपें। उप नगर आयुक्त ने बताया कि सभी दुकानों की सूची तैयार की जा रही है और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सर्वे के दौरान नगर प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक, सेनेटरी और फूड इंस्पेक्टर व राजस्व निरीक्षक मौजूद थे। प्रशासन का कहना है कि अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर ब...