भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गुरुवार को जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कार्यालय कक्ष में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सदर एसडीएम विकास कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में डीएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के मुहर्रम जुलूस मार्ग में किला घाट, विश्वविद्यालय भागलपुर से आसानंदपुर, रेलवे ओवरब्रिज से पंखा टोली होते हुए शाहजंगी तक सड़क में कार्य करवाने की आवश्यकता है। डीएम ने नगर आयुक्त को तत्काल इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस में लोग नंगे पांव चलते हैं। इसलिए सड़क पर कंकड़ पत्थर ना रहे, इस पर ध्यान दिया जाए। मार्ग में कहीं भी अतिक्रमण न रहे, ठेला-खोमचे वाले की दुकानें सड़क के एक ही ओर लगे ताकि जुलूस को ...