मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर। जाम की जद में रहने वाले स्टेशन रोड में स्थानीय दुकानदारों का हाल बेहाल है। दिन-रात धूल फांकते हुए दमघोंटू हवा में कारोबार करने की मजबूरी है। जाम में फंसने पर एंबुलेंस में मरीज की जान पर बन आती है तो आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिलने के कारण अक्सर यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर ऑटो की अवैध पार्किंग के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस नदारद रहती है। रात में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण ऑटो चलाने की आड़ में कुछ संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगता है, जिसके कारण कई बार यात्रियों के साथ हादसे भी हो चुके हैं। इस मार्ग में यातायात पुलिस अगर सख्ती से ट्रैफिक नियम का पालन करवाए और अवैध पार्किंग पर जुर्माना लगे तो समस्या का समाधान हो। ऑटो की अवैध पार्किंग के कारण...