नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत में शादी को किसी बड़े उत्सव के जैसे मनाया जाता है। बहुत सारी बातों का ध्यान रखा जाता है और इसे खुशी के अवसर माना जाता है। वहीं किसी का अंतिम संस्कार को एक दुखद और गंभीर घटना के रूप में देखा जाता है, अगर आसपास को खुशी या त्योहार का कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में उसके पास किसी का देहांत हो जाता है तो ऐसे में इसे अशुभ माना जाता है। ऐसे में दोनों चीजों का एक जगह होना थोड़ा कम ही होता है। लेकिन मलेशिया के टैम्पिन कस्बे में यह घटना देखने को मिली। दरअसल, यहाँ पर भारत और चीन से आए दो परिवार एक ही गली में रहते हैं। यहां पर भारतीय परिवार में शादी थी और उसी समय पर सामने रहने वाले चीनी परिवार में एक मौत हो गई, इसके बाद भारतीय परिवार से डोली उठी और उसी समय चीनी परिवार से अर्थी उठी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मु...