बांका, अगस्त 26 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज - खेसर मुख्य पथ पर झखरा रामनगर गांव समीप शराब के नशे में उत्पात मचा रहे एक शराबी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाया। रविवार की शाम आरोपी युवक कुंदन राम सड़क पर आने - जाने वाले राहगीरों के साथ गाली - गलौज और मारपीट करने लगा। गांव में दहशत का माहौल खड़ा कर दिया। भय से कोई ग्रामीण शराबी को कुछ भी बोलने से परहेज करने लगे। वहीं किसी ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस टीम को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस ने शराबी को हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...