संवाददाता, जुलाई 15 -- यूपी के गोरखपुर के एम्स और खोराबार इलाके में पड़ने वाले फोरलेन बाईपास पर बने होटलों में अनैतिक धंधे का आरोप लगाते हुए लोग सड़क पर उतर गए। लोगों का आरोप है कि होटलों में जुटने वाले भीड़ की वजह से बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। होटलों की आड़ में अनैतिक धंधा कराने का आरोप लगाते हुए आराजी बसडीला गांव के लोग बाईपास पर चल रहे होटलों को बंद कराने पहुंच गए थे। इसके एक दिन बाद पुलिस ने होटलों को सख्त हिदायत देते हुए चेताया है कि बिना पहचान पत्र लिए किसी को भी रूम न दें। नाबालिगों को तो रूम कतई न दें। होटलों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत सामने आने पर सोमवार को सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने होटल संचालकों संग बैठक की। दोनों इलाके के होटल संचालकों को खोराबार थाने में बुलाकर सीओ ने हिदायत दी कि वह नाबालिग को किसी भी दशा...