उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने घने कोहरे एवं शीतलहर को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एनएचएआई-27 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से वाहनों पर संकेतक, रिफ्लेक्टर एवं रेडियम स्ट्रिप्स लगाए गए तथा वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर वाहन चालकों से कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का उचित प्रयोग करने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, ऐसे में सतर्कता ही दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।डीएम एवं एसपी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि...