बांदा, जुलाई 14 -- नरैनी/बबेरू/पैलानी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ वाराणसी में दर्ज मुकदमे से पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आक्रोश देखने को मिला। सभी तहसीलों में विरोध-प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपे गए। दर्ज रिपोर्ट को रद करने की मांग की गई। नरैनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय से कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरुद्ध पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। सभी तहसील पहुंचे। यहां राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमित शुक्ला को सौंपा। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों का झूठा प्रचार कर स्वयं वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में शहर के अन्दर जलमग्न की समस्या, कावड़िया यात्रियों की समस्या, दुकानदारों की समस्या उठाने पर पार्टी प्रदेश अ...