गिरडीह, जनवरी 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। रज्जाक चौक पचंबा में सोमवार को लगे भीषण जाम देखकर सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते इतने बिफर गए कि वह स्वयं हाथ में डंडा लेकर जाम हटाने लगे। डंडा लेकर वह सड़क पर उस समय तक डटे रहे जबतक भयवाह जाम नहीं हटा। जब जाम के जाल से सड़क आजाद हुआ तब एसडीएम अपने वाहन की ओर लौटे। फिर वाहन में बैठ कर अपने गंतव्य की ओर चले गए। एसडीएम को स्वयं हाथ में डंडा लेकर जाम से लड़ते देखकर कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो कई लोगों ने कहा कि इसका स्थायी हल निकाला जाना चाहिए। दरअसल इस भयवाह जाम से एसडीएम का सामना उस समय हुआ, जब वह पचंबा से गुजर रहे थे। इस समय पचंबा में शहरी फोरलेन सड़क परियोजना पर कार्य चल रहा है। फिलहाल नाला निर्माण कराया जा रहा था। इसे लेकर जेसीबी से कार्य जारी था तो दूसरी ओर भयवाह जाम भी लगा था। जाम लगने से व...