सीतापुर, अगस्त 20 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर बार एसोसिएशन पदाधिकारी और अधिवक्ता सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांगपत्र देने से पूर्व बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी की अध्यक्षता व दिनेश कुमार त्रिपाठी महासचिव के संचालन मंे सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने पूरे जनपद एवं न्यायालय परिसर में विद्युत कटौती, विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की उदासीन कार्यशैली से आये दिन विद्युत करंट की चपेट में आकर होने वाले हादसांे पर आक्रोश जाहिर किया गया। साथ ही विद्युत कटौती के चलते मुकदमांे की तैयारी न हो पाने के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा व...