लातेहार, नवम्बर 28 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ पांकी मुख्य मार्ग पर उड़ते धूलकण एवं सड़क मरम्मत कार्य कराने की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के बनियों गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने बनियों पुल के पास सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि तुबेद कोलियरी प्रबंधक द्वारा ट्रांसपोर्टिंग कार्य होने से हम सभी को जर्जर सड़क एवं उड़ते धूलकण से जीना हराम हो गया है। हमारे द्वारा लगाए गए फसल धूलकण से बर्बाद हो रही है। जिसे लेकर हमलोग परेशान हैं। उधर जाम की सूचना मिलते ही तुबेद कोलियरी प्रबंधक के अधिकारी जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जर्जर सड़क की मरमती करा दी जाएगी। जबतक सड़क का मरम्मत नहीं कराई जाती है ,तबतक पानी का छिड़काव किया जाएगा एवं नुकसान हुए फसल का आकलन कर नियमसंगत किसानों को आर्थ...