सुपौल, अगस्त 3 -- सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने जाम व यातायात की समस्या दूर करने को ले की बैठक ट्रैफिक व सदर थानाध्यक्ष को अतक्रिमण हटाई गई जगहों पर लगातार निगरानी का नर्दिेश सुपौल, वरीय संवाददाता शहर में जाम एवं यातायात की समस्या दूर करने को लेकर शनिवार को सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार एवं सदर एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार अनुभवी ने अनुमंडल कार्यालय में बैठक की। मौके पर यातायात पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष ने बताया कि विभन्नि चौक-चौराहों पर एवं सड़कों पर ई रक्शिा एवं ठेला वाले सड़क पर ही गाड़ी खड़ा करते हैं तथा ठेला वाले यत्र तत्र अपना ठेला लगाते हैं। जिसके कारण की यातायात की समस्या उत्पन्न होती है। इससे लोगों को परेशानी होती है। यातायात पुलिस निरीक्षक के द्वारा मुख्य रूप से लोहिया चौक, महावीर चौक, पटेल चौक, शनि मंदिर चौक, हुसैन चौक इत्यादि जगहों पर ज्याद...