गंगापार, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र की सड़कों पर छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या से वाहन चालकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन इन आवारा पशुओं के कारण बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कोरांव के रत्यौरा मोड़, लेड़ियारी बाजार, खीरी सहित ड्रमंडगंज और कोहड़ार रोड आदि मुख्य मार्गों पर इस समय बड़ी संख्या में आवारा पशु घूमते और अपना डेरा जमाए रहते हैं,इससे आम नागरिकों की आवाजाही में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। विशेष कर बाइक सवारों के लिए यह पशु बड़ी मुसीबत बन गए हैं। चौराहों सहित सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगे रहने से आने-जाने वाले वाहनों को अत्यधिक परेशानी होती है परंतु रात के समय में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब सड़कों पर पशुओं के जमावड़े से गाड़ियां टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...