नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- सोचकर देखिए कि कभी आप किसी सुनसान गली से गुजर रहे हों और अचानक से आवारा कुत्तों का झुंड आपको घेर लें। कभी सोचा है कि ऐसी स्थिति में भला आप क्या करेंगे? ये वाकई गंभीरता से लेने वाला सवाल है क्योंकि आय दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जहां कुत्तों का झुंड किसी पर अचानक हमला बोल देता है। ऐसी स्थिति में सिर्फ भागने से बात नहीं बनने वाली और आसपास कोई सेफ जगह या बचाने वाला भी ना हो, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है। अब सवाल है कि इस सिचुएशन में करना क्या चाहिए। डॉग बिहेवियर स्पेशलिस्ट जिया सावोच्ची ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया है कि इस स्थिति से डील कैसे करना है, जो कहीं ना कहीं हम सभी के लिए जानना जरूरी है।घबराएं नहीं, समझदारी से लें काम अगर पीछे आवारा कुत्तों का झुंड पड़ जाए, तो ऐसी स्थित में आपके पास रिएक्ट क...