नई दिल्ली, जुलाई 12 -- हीरो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा VX2 लॉन्च किया है। इस स्कूटर को दो वैरिएंट गो और प्लस में लॉन्च किया गया है। ऐसे में इसके टॉप प्लस वैरिएंट की रियल रेंज के आंकड़े सामने आ गई हैं। यानी आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। दरअसल, gaadiwaadi ने इस स्कूटर का गोवा में रियल रेंज टेस्ट किया। VX2 प्लस में 3.4KWh की रिमूवेबल बैटरी पैक मिलते हैं। ये कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल चार्ज पर 142Km की IDC रेंज देते हैं। ऐसे में इन दोनों बैटरी पैक को फुल चार्ज करके ही रियल रेंज टेस्ट किया गया। बता दें कि विडा VX2 प्लस में तीन राइडिंग मोड ईको, राइड और स्पोर्ट मिलते हैं। ईको मोड पर इसकी स्पीड 40Km/h, राइड मोड पर स्पीड 70Km/h और स्पोर्ट मोड पर स्पीड 80Km/h हो जाती ...