मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस व निगम की संयुक्त मुहिम गुरुवार को भी जारी रही। हालांकि, कहीं बुलडोजर के प्रहार या तोड़फोड़ की नौबत नहीं आई। दल-बल के साथ विशेष टीम सबसे पहले कंपनीबाग रोड में पहुंची। वहां योगिया मठ मोहल्ले के पास सड़क पर रखे गए एक मकान के निर्माण कार्य से जुड़े बांस-बल्ले का अतिक्रमण मिला। तत्काल निगम के अधिकारियों ने पांच हजार जुर्माना वसूला। साथ ही ग्रीन कवर या घेराबंदी के बीच निर्माण कार्य करने की नसीहत दी। कंपनीबाग रोड होकर सरैयागंज टावर और नवयुवक समिति के पास बड़ी संख्या में सड़क पर अवैध पार्किंग में गाड़ियां दिखीं। कार्रवाई शुरू होते ही मौके पर मौजूद कई लोग अपनी-अपनी कार लेकर तेजी से भाग निकले। मजिस्ट्रेट ने 15 बाइक व अन्य दोपहिया वाहनों का चालान काटा। अभियान ...