बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर नगर पालिका अंतर्गत मालती नगर में एक व्यक्ति ने सड़क पर अवैध कब्जा कर अपना भव्य भवन बनाना शुरू कर दिया है। छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने वाली नगर पालिका व संबंधित वियनिमित विभाग इस दौरान आराम फरमाता रहा। किसी ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो विनियमित विभाग ने मकान स्वामी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जवाब दाखिल न करने की स्थिति में निर्माण को ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार विनियमित विभाग बिजनौर ने नवीन कुमार जैन निवासी मालती नगर को रास्ते के मार्ग पर अवैध कब्जा कर भूखंड निर्माण के आरोप में नोटिस जारी किया है। आरोप है कि भूखंड स्वामी ने भी नियमित विभाग से स्वीकृत मानचित्र से अधिक भूखंड पर कब्जा कर अवैध निर्माण खड़ा कर लिया है। विनियमित विभाग ने शिकायत के आधार पर मामले का संज्ञान लेते ह...