पीलीभीत, अगस्त 13 -- पूरनपुर। सड़क पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी डालने के मामले में पुलिस ने लेखपाल के तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया तालुके अजीतपुर बिल्हा के लेखपाल श्याम राना ने घुंघचाई थाना में दी गई तहरीर में कहा कि गांव के ही पुत्तू लाल पुत्र खेमकरन 16 जून को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कहा गया था कि कुछ लोगों ने गांव की सड़क पर कब्जा कर झोपड़ी को बना लिया गया है। उसको हटाया जाए। शिकायती पत्र के आधार पर 28 जून को राजस्व और पुलिस टीम के साथ पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था। इसके बाद फिर से सडक की भूमि पर कब्जा कर लिया गया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने अवैध कब्जा करने वाले रामगोपाल और राम औतार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...