बदायूं, जून 8 -- बदायूं के बिनावर क्षेत्र की बिलहत रोड पर सड़क पर नमाज पढ़ने का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कुछ लोग सड़क पर बैठकर नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया था। किसी व्यक्ति ने चुपचाप वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। बकरीद पर बिनावर कस्बे के बिलहत रोड पर स्थित एक धर्मस्थल के सामने शनिवार सुबह 8.30 बजे नमाज के दौरान लोग सड़क को घेरकर बैठ गये। इससे रोड पर यातायात प्रभावित हो गया। वीडियो में नमाजियों के सड़क घेरकर बैठने पर कुछ वाहन व लोग खड़े दिख रहे हैं। इन लोगों के पास ही पुलिसकर्मी भी मौजूद दिख रहा है। इस मामले में बिनावर थाना प्रभारी अशोक कंबोज ने बताया कि जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो नमाज अदा कर...