कुशीनगर, अप्रैल 28 -- कुशीनगर, निज संवाददाता। सड़क पर अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई न होने के बाद रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण कार्रवाई के लिए ग्राम प्रधान के नेतृत्व मं सड़क पर उतर गए और जोर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पडरौना विकास खंड के ग्रामसभा सखवनिया बुजुर्ग की छरनी छापर से रफ्फा राय टोला होते हुए शिवराजपुर बाजार जाने वाली खस्ताहाल सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीण काफी दिनों से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस सडक पर कोटेदार के घर पास कुछ लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा जिससे सड़क सकरी हो गई जिससे बड़े वाहनों के आवागमन में कठिनाई होती है। कोटेदार के यहां ट्रकों से सरकारी खाद्यान्न ट्रकों से आता जिससे उसके लोडिंग-अपलोडिंग में भी दि...