सीतामढ़ी, जून 16 -- पुपरी। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीओं गौरव कुमार व डीएसपी अतनु दता के द्वारा अभियान चलाया गया। शनिवार की शाम पुपरी शहर के आजाद टावर चौक, नागेश्वर स्थान रोड व मलंग स्थान रोड में अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। सिनेमा हॉल परिसर में आयोजित सभा में आने वाले लोगों के द्वारा सड़क पर यत्र तत्र गाड़ी का ठहराव को देखकर एसडीओं भड़क उठे । साथ ही सभा के आयोजन कर्ताओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस प्रकार का रवैया रहेगा तो अगली बार से सभा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। नगर कर्मियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों से हजारों रुपए जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण हटाओं अभियान में नगर ईओ केशव गोयल, नगर प्रबंधक चन्दन कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...