मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 1 -- योगेन्द्र नगर के ग्रामीणों ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दबंगों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव योगेंद्र नगर निवासी आशुतोष, अरुण,अजय,राजु, मेनपाल, रजनीश,शुभम आदि ग्रामीणों ने भोपा थाने पर आकर बताया कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने मुख्य मार्ग पर पशु बांध कर व बुग्गी खड़ी कर अतिक्रमण कर रखा है और कुर्सी डाल कर वहीं बैठे रहते हैं।जिससे आने जाने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अतिक्रमण हटाने के लिए कहने पर आरोपी दबँगई दिखाते हैं।तथा गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू रहते हैं। मंगलवार की शाम आशुतोष ने सड़क से अतिक्रमण हटाने को कहा तो आरोपियों ने आशुतोष के साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ह...