पटना, जनवरी 19 -- बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) अब सड़क परियोजनाओं के लिए सीधे गंगा घाटों से बालू का उठाव करेगा। खान एवं भूतत्व विभाग ने राज्य की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं के लिए बीएसआरडीसी को 09 बालू घाटों का आवंटन उपलब्ध कराया है। इनमें सात पटना जबकि दो वैशाली जिले के हैं। कार्य विभाग को सीधे बालू घाट का आवंटन मिलने से परियोजनाओं के लिए बालू की किल्लत दूर होगी। खान एवं भूतत्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार के विभिन्न कार्य विभागों को सीधे बालू घाटों का आवंटन दिया जा रहा है। इस कड़ी में बीएसआरडीसी ने जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज वन), भद्रघाट से दीदारगंज पथ का चौड़ीकरण तथा दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान पथ के चौड़ीकरण को लेकर बालूघाटों के आवंटन का अनुरोध किया था। प्रत्येक वर्ष सु...